Uncategorized

कोल्ड स्टोरेज उद्योग का जीएसटी पर सेमीनार

इंदौर। कोल्ड चेन इंडस्ट्री एसोसिएशन म.प्र. द्वारा इंदौर में ‘जीएसटी एवं कृषि उत्पाद संरक्षण नवीन तकनीकÓ पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार को वरिष्ठ कर सलाहकार श्री मनीष डफरिया ने संबोधित किया।
कृषि उत्पाद संरक्षण पर विशेषज्ञों द्वारा नवीन तकनीक की जानकारी दी गई, प्याज, सब्जी एवं फल फ्रोजन भंडारण तकनीक, एयर कुलिंग यूनिट, कम्प्रेशर, पफ पैनल आदि की आधुनिक तकनीक एवं अविष्कार से कोल्ड स्टोरेज ऑनर्स को अवगत कराया। सेमिनार में संपूर्ण म.प्र. से 200 से ज्यादा कोल्ड स्टोरेज ऑनर्स उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement