भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से काउंसल जनरल ऑफ इजराईल श्री याकोव फिन्केलस्टीन ने सौजन्य भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री को इजराईल आने और 20वीं अंतर्राष्ट्रीय कृषि प्रदर्शनी एग्रीटेक 2018 में शामिल होने का आमंत्रण दिया।
मुख्यमंत्री को श्री याकोव ने बताया कि प्रदर्शनी का आयोजन 8 से 10 मई 2018 तक ट्रेड फेयर एण्ड कन्वेंशन सेंटर, तेल अवीव में किया गया है।
प्रदर्शनी में इजराईल में हुये प्रभावी कृषि उत्पादन के अभिनव प्रयासों की जानकारी मिलेगी। भेंट के मौके पर मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह भी मौजूद थे।
Advertisements
- कॉल-सेंटर से पशु-पालकों को मिलेगी घर पहुँच उपचार सुविधा
- अल्पकालीन फसल ऋण की देय तिथि 27 अप्रैल तक बढ़ी