Uncategorized

टमाटर की बहार…

Share

म.प्र. के बड़वानी जिले की अंजड़ तहसील के प्रगतिशील कृषक श्री जयदेव सिंह पाटीदार के फार्म हाऊस में टमाटर की फसल लहलहा रही है। उन्होंने 30 एकड़ में टमाटर की किस्म सिंजेन्टा 1057 एवं एन- शिखर तथा चियाफाई-करण लगाई है। जिसका उत्पादन 2000 क्रेट प्रति एकड़ होने का अनुमान है। एक क्रेट में 24 किलो टमाटर आता है। श्री पाटीदार आधुनिक तकनीक ड्रिप-फर्टिगेशन सिस्टम (जिसमें फर्टिलाइजर और पानी कम्प्यूटर द्वारा नियंत्रित होता है) द्वारा सिंचाई कर बेहतर उत्पादन लेते हैं तथा दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान तक टमाटरों का निर्यात भी करते हैं। (छाया : रामस्वरूप लौवंशी)

Share
Advertisements