Uncategorized

किसानों की सेवा में सदैव तत्पर ग्रीन इंडिया टेक्नालॉजी : श्री विश्वकर्मा

भोपाल। सबकी उन्नति सबका लाभ, इन शब्दों के साथ ग्रीन इंडिया टेक्नालॉजी ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले किसान भाईयों एवं उनके परिवार के विकास की ओर ध्यान दे रही है। ग्रामीण क्षेत्र में शासन व केन्द्र की ओर से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी तथा समय-समय पर होने वाले किसान हित की जानकारियां मिल पाती हंै। इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखकर ग्रीन इंडिया टेक्नालॉजी ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रीन डेवलपमेंट सेन्टर शुरू कर रहे हैं जहां पर एक ही छत के नीचे निम्न सुविधायें किसानों को मिलेगी। आधार पंजीकरण, पी.वी.सी. कार्ड, पेन कार्ड, मिट्टी परीक्षण लेब, एस.बी.आई. बैंक कियोस्क, मिनी एटीएम, फसलों का बीमा, खाद-बीज, पेस्टीसाइड वितरण केन्द्र्र, कृषि उपकरण केन्द्र, ग्रीन किसान कार्ड आदि की सुविधा ये सेन्टर देंगे। श्री मोहित विश्वकर्मा (संचालक) ने बताया कि हम अभी म.प्र. में ये ग्रीन सेन्टर हर जिले में खोल रहे हैं इसके साथ ही अब हम छ.ग. में भी अपने सेन्टर शुरू करने वाले हैं।

ग्रीन सेन्टर शुरू होने से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को रोजगार मिलेगा तथा ये सेन्टर किसानों की हर समस्या को हल करने में सक्षम होंगे। कम्पनी की और अधिक योजनाओं की के लिए मो. 7693021786 पर सम्पर्क करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement