राज्य कृषि समाचार (State News)

इफको नैनो यूरिया पर वेबिनार 25 मई को

22  मई 2021, भोपाल ।  इफको नैनो यूरिया पर वेबिनार 25 मई को – इफको द्वारा किसानों के लिए इफको नैनो यूरिया तरल “उपयोग एवं फसल उत्पादन में महत्व ” विषय पर एक वेबिनार आयोजित किया जा रहा है। यह वेबिनार  25 मई को सुबह 11 बजे से 12.10 बजे तक होगी,   जिसमें विश्व  में पहली  बार निर्मित नैनो यूरिया तरल के बारे में कृषि वैज्ञानिकों  द्वारा चर्चा की जायेगी।

इफको राज्य प्रबन्धक श्री सुनील सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम में  डा़.एस.के. राव,  कुलपति   राजमाता विजयाराजे सिंधिया  कृषि  विश्वविधालय, ग्वालियर, श्री योगेन्द्र कुमार,  विपणन निदेशक, इफको,  नई दिल्ली,  एवं डा. रमेश रालिया, महाप्रबंधक (नैनो टेक्नोलाँजी),  इफको, संबोधित करेंगे। कार्यक्रम  किसान भाई , सहकारी बंधु, कृषि एवं सहकारिता विभाग के अधिकारीगण कार्यक्रम में जुडने के लिये यू ट्यूब  के लिंक ; पर क्लिक करके सीधे जुड सकते हैं अथवा यू ट्यूब इफको इंडिया  सर्च करें।  कार्यक्रम से जुडने हेतु आप 25  मई को  यू ट्यूब लिंक पर सुबह 10.50 पर  क्लिक करें।

Advertisement
Advertisement

कब और कैसे करे नैनो यूरिया का उपयोग

Advertisements
Advertisement5
Advertisement