केला उत्पादन और निर्यात को बढ़ावा देने हेतु प्रशिक्षण 18 दिसंबर को
18 दिसंबर 2025, बड़वानी: केला उत्पादन और निर्यात को बढ़ावा देने हेतु प्रशिक्षण 18 दिसंबर को – जिला प्रशासन और उद्यानिकी विभाग, बड़वानी के संयुक्त प्रयासों से जिले में केला फसल की उन्नत खेती, प्रसंस्करण और निर्यात को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए विशेष पहल की जा रही है। इसी क्रम में 18 दिसंबर को शहीद भीमानायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी में एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में कृषि और उद्यानिकी क्षेत्र के विशेषज्ञ किसानों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे जिसमें केला फसल में पोषक तत्व प्रबंधन और टिश्यू कल्चर उत्पादन की आधुनिक तकनीक। एपिडा भोपाल और फिफो इंदौर के अधिकारियों द्वारा कृषि उत्पादों और खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों के निर्यात की विस्तृत जानकारी।जिले के प्रगतिशील किसानों द्वारा केला उत्पादन और स्वयं के अनुभवों का साझाकरण। किसानों के साथ सीधा संवाद शामिल है ।
जिले में केला उत्पादन को गति देने के लिए पहले भी महत्वपूर्ण भ्रमण आयोजित किए जा चुके हैं। नवंबर माह में उद्यानिकी विभाग, बैंक प्रबंधकों और प्रशासनिक अधिकारियों के दल ने बुरहानपुर जिले का दौरा कर उन्नत खेती और उत्पादों की जानकारी ली। इसके अलावा दिसंबर में बड़वानी, ठीकरी, राजपुर और पानसेमल के 30 प्रगतिशील किसानों ने बुरहानपुर और जामनेर का दौरा किया। यहाँ किसानों ने केला नीलामी, प्रोसेसिंग यूनिट, एक्सपोर्ट और केला फाइबर से बनने वाले उत्पादों की बारीकियों को समझा गया।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


