राज्य कृषि समाचार (State News)

उज्जैन जिले में उर्वरक वितरण की ई-टोकन विकास प्रणाली प्रारंभ

16 जनवरी 2026, उज्जैन: उज्जैन जिले में उर्वरक वितरण की ई-टोकन विकास प्रणाली प्रारंभ – मध्यप्रदेश शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में उर्वरक के सुगमता पूर्वक, पारदर्शिता पूर्वक एवं समय पर व्यवस्थित उर्वरक वितरण के लिए आज से जिले में ई-विकास प्रणाली अंतर्गत ई-टोकन के माध्यम से किसानों को उर्वरक मिलना प्रारंभ हो गया है।

किसान भाइयों को ई-टोकन प्राप्त करने के लिए etoken.mpkrishi.org पर जाकर अपने आधार कार्ड के माध्यम से पंजीयन करा सकेंगे, इसके पश्चात ओ.टी.पी. के माध्यम से सत्यापन करेंगे। एग्री स्टेक से प्राप्त भू-अभिलेख से जानकारी प्राप्त कर किसान द्वारा आधार नम्बर से प्राप्त जानकारी एवं मोबाईल नम्बर का सत्यापन कर उपलब्ध रकबा अनुसार उर्वरक एवं विक्रेता का चयन करेंगे। इसके पश्चात् किसान को एक ई-टोकन जारी होगा। इसमें किसान की भूमि एवं बोये गए रकबे के अनुसार उर्वरक की मात्रा प्रदर्शित होगी। जिसमें किसान द्वारा भरी गई जानकारी प्रदर्शित होगी, जिसे विक्रेता को दिखाया जाएगा। विकेता टोकन/क्यू आर कोड स्केन कर किसान को टोकन अनुसार उर्वरक उपलब्ध कराएंगें। उक्त प्रणाली पूरी तरह डिजिटल होगी। ये पहल डिजिटल कृषि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है जो न केवल किसानों को सशक्त बनाएगी, बल्कि सरकारी संसाधनों के प्रभावी प्रबंधन में भी सहायक होगी।

जिले के किसान भाइयों से अनुरोध है कि वो अपनी भूमि के समस्त सर्वे / खसरा नम्बर को एग्री स्टेक पर अपलोड करें एग्री स्टेक पर सर्वे/खसरा नम्बर अपलोड करने के कोई कठिनाई या समस्या आ रही हो तो अपने संबंधित पटवारी से संपर्क कर रकबे के सर्वे / खसरा नम्बर अपलोड करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि किसान भाईयों को उनके रकबे / फसल अनुसार उर्वरक प्राप्त करने में कोई समस्या न आए। साथ ही ई-टोकन बुक करने में किसान भाईयों को कोई समस्या आती है तो अपने क्षेत्र के संबंधित कृषि विस्तार अधिकारी/विकासखण्ड स्तर पर कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं जिला स्तर पर कार्यालय उप संचालक कृषि में नोडल अधिकारी श्री कमलेश कुमार राठौर से संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

जिले में संचालित कृषि रथ के माध्यम से भी किसान भाईयों को ई-टोकन बनाने की जानकारी दी जा रही है। इसी तारतम्य में विकासखण्ड बडनगर के ग्राम बीरगोधा रणधीर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ई-टोकन के माध्यम से उर्वरक का वितरण किया गया।जिले के समस्त उर्वरक विक्रेताओं से अनुरोध किया जाता है कि आपके पास सीधे आने वाले किसान जो टोकन बनाने में कठिनाई महसूस करते हैं उनका टोकन बनाने में मदद करें। साथ ही किसानों को ई-टोकन के माध्यम से उर्वरक वितरण/विक्रय करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement