राज्य कृषि समाचार (State News)कम्पनी समाचार (Industry News)

किसानों को कपास फसल पर दिया तकनीकी प्रशिक्षण

20 अगस्त 2025, (दिलीप दसौंधी, मंडलेश्वर): किसानों को कपास फसल पर दिया तकनीकी प्रशिक्षण – देश की प्रसिद्ध सीड्स कम्पनी नूजीवीडू द्वारा खरगोन, खंडवा और धार जिले में चल रहे सहयोगी कपास खेती कार्यक्रम (सीसीएफ – एमपी) के अंतर्गत  बायर कंपनी के साथ चार दिवसीय किसान प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत ग्राम रायपुरा (खरगोन) से  की गई। इस प्रशिक्षण में खरगोन क्लस्टर के सीसीएफ – एमपी क्लस्टर अधिकारी श्री जितेन्द्र जायसवाल, बायर के एमडीएम श्री राजेश पाटिल, टीबीएम श्री गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।

श्री जायसवाल  द्वारा  किसानों को सहयोगी कपास खेती कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी उसके बाद 30+एम एम रेशे वाली कपास के पृथक भंडारण के लाभ, मिट्टी में कार्बन की मात्रा बढ़ाने हेतु कार्यों, अत्यन्त विषैले कीटनाशकों के दुष्परिणामों  के बारे में बताया , कीटनाशकों के छिड़काव करते समय सुरक्षात्मक आवरण पहनने के फायदों और रेशे की गुणवत्ता में सुधार हेतु कपास की चुनाई, संग्रहण, भंडारण और परिवहन में रखी जाने वाली सावधानियों पर विस्तृत चर्चा की गई । श्री पाटिल द्वारा किसानों को कपास की खेती के लिए तकनीकी ज्ञान दिया और समय -समय पर सीसीएफ के साथ सहयोगात्मक प्रशिक्षण कर किसानों  को सही तकनीकी मार्गदर्शन करने की बात कही गई।

Advertisement
Advertisement

श्री गोस्वामी ने कपास फसल में चल रही वर्तमान समस्याओं तेला, माहू,  सफेद मक्खी के नियंत्रण के उपायों, पीजीआर के उपयोग के फायदों और गुलाबी इल्ली के प्रबंधन पर विस्तृत तकनीकी मार्गदर्शन दिया गया। किसानों ने प्रशिक्षण को सही समय पर आयोजित करने पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए  इसे महत्वपूर्ण  और उपयोगी बताया तथा समय -समय पर ऐसे और  कार्यक्रम आयोजित करने का आग्रह  किया गया।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements
Advertisement5
Advertisement