राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि या संबंधित व्यापार करने के लिए सरकार से मिलेंगे अब पच्चीस लाख

09 जुलाई 2025, भोपाल: कृषि या संबंधित व्यापार करने के लिए सरकार से मिलेंगे अब पच्चीस लाख – देश के किसानों के साथ ही उन युवाओं को अब भारत सरकार की तरफ से पच्चीस लाख रुपए तक मिलेंगे जो कृषि का विस्तार करने के अलावा कृषि संबंधी व्यापार करना चाहते है। इसलिए ऐसे युवाओं या किसानों के लिए ये जानकारी महत्वपूर्ण हो सकती है।

अगर आपके पास कोई कृषि व कृषि से संबंधित बिजनेस करने का आईडिया है, तो चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के वित्तीय सहयोग से स्थापित एग्रीबिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर (एबिक) के माध्यम से 25 लाख रुपए तक की अनुदान राशि दिला सकता है। यह अनुदान राशि एक प्रक्रिया के तहत एएचयू स्थित एबिक के माध्यम से दी जाएगी। इसके लिए इच्छुक व्यक्ति चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.hau.ac.in पर 10 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.बी.आर काम्बोज के अनुसार इस सेंटर के माध्यम से युवा, छात्र, किसान, महिला व उद्यमी अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं और मार्केटिंग, नेटवर्किंग, लाइसेंसिंग, ट्रेडमार्क व पेटेंट, तकनीकी व फंडिंग से संबंधित प्रशिक्षण लेकर कृषि क्षेत्र में अपने स्टार्टअप को नया आयाम दे सकते हैं। इसके लिए “छात्र कल्याण प्रोग्राम”, “पहल” एवं “सफल 2025” – नाम से तीन प्रोग्रामों का संचालन किया जा रहा है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements