राज्य कृषि समाचार (State News)

नगरीय विकास राज्य मंत्री ने नहर निर्माण कार्यों की समीक्षा की

12 नवंबर 2024, मैहर: नगरीय विकास राज्य मंत्री ने नहर निर्माण कार्यों की समीक्षा की –  नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने कहा कि बरगी व्यपवर्तन की नागौद शाखा नहर और रीवा शाखा नहर सतना और मैहर जिले के किसानों के लिए महत्वपूर्ण जीवन दायिनी योजना है। शाखा नहर निर्माण के लिए भू-अर्जन का कार्य शीघ्रता पूर्वक पूर्ण कर संरचनात्मक और नहर निर्माण के कार्यों में तेजी  लाएं । राज्यमंत्री श्रीमती बागरी शुक्रवार को सर्किट हाउस सतना में जिला प्रशासन के राजस्व अधिकारी नर्मदा घाटी विकास विभाग के अधिकारी और निविदाकारों की बैठक में निर्माण कार्यों की समीक्षा कर रही थी।

राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने कहा कि नहरों के एलाइनमेंट में किसी भी हाल में परिवर्तन नहीं किया जाना चाहिए। सुनिश्चित करें कि जब तक टनल का कार्य पूर्ण हो तब तक सतना जिले और मैहर जिले की नहरों और वितरण नलिकाओं का कार्य पूर्ण हो जाये। उन्होंने कहा कि भू-अर्जन के बाद कार्य के लिए जमीन प्राप्त करने में कही समस्या आ रही हो तो उसे संबंधित क्षेत्र के एसडीएम के ध्यान में लायें। मौके पर लाइन  डालने के समय नर्मदा घाटी विकास और राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षक या पटवारी मौके पर उपस्थित रहे तो समस्या नहीं होगी। नहरों के निर्माण का कार्य फास्ट ट्रैक आधार पर करें। भू-अर्जन के संबंध में कोई दिक्कत है तो नर्मदा घाटी विकास और राजस्व के अधिकारी समन्वय कर कठिनाई दूर कराएं ।

इस अवसर पर कलेक्टर अनुराग वर्मा, अपर कलेक्टर मैहर श्री शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम श्री एपी द्विवेदी, श्री  जितेंद्र वर्मा, श्री राहुल सिलाडिया, श्री सुधीर बेक, श्री आरएन खरे, श्री एलआर जांगडे, श्री विकास सिंह, आरती यादव, कार्यपालन यंत्री नर्मदा घाटी विकास श्री अजय सिंह परिहार, श्री भगत, श्री आरके राय भी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement