राज्य कृषि समाचार (State News)

किसान, फसल के नुकसान की सूचना फसल बीमा पोर्टल एवं बीमा कंपनी प्रतिनिधि को दें

20 फरवरी 2024, कटनी: किसान, फसल के नुकसान की सूचना फसल बीमा पोर्टल एवं बीमा कंपनी प्रतिनिधि को दें – कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देशानुसार उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विभाग द्वारा विगत दिवस हुई ओलावृष्टि से बीमित फसल के नुकसान क्षतिपूर्ति हेतु  सूचना दर्ज कराने जिला तथा विकासखण्ड, तहसीलवार स्तर पर संपर्क बीमा अधिकारी नियुक्त किये जाकर कृषकों को जिला अथवा तहसील के प्रतिनिधि से संपर्क कर नुकसान की सूचना दर्ज कराने की अपील की है।

जिला एवं तहसीलवार संपर्क बीमा अधिकारी,  उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि ने बताया कि जिला स्तर पर मुकेश राय, जिला समन्यवयक मोबाईल नंबर 700061607,9617013082 को संपर्क बीमा अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त तहसल स्तर पर प्रतिनिधि के रूप में कटनी हेतु पंकज कुमार  मोबाइल नंबर 8604273645 को, बड़वारा में अंबिका प्रसाद मोबाइल  नंबर 9644871050, ढीमरखेड़ा हेतु कंछेदी साहू  मोबाइल  नंबर 7067320214 एवं सोनू कुमार मोबाइल नंबर 9301121279 को फसल नुकसान की सूचना दी जा सकती है। तहसील रीठी हेतु अमित राय मोबाइल नंबर 8234920729, बहोरीबंद हेतु आकाश यादव मोबाइल नंबर 6260097055, बरही हेतु पलाश कछवाहा मोबाइल नंबर 8319664168, स्लीमनाबाद हेतु जितेन्द्र कुमार गौतम मोबाइल नंबर 9838287023 तथा विजयराघवगढ़ हेतु अवधेश कुमार 9120630236 सपर्क बीमा अधिकारी को फसल नुकसान की सूचना दी जा सकती है।          

Advertisement
Advertisement

उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विभाग ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी सीजन 2023-24 अंतर्गत कृषकों को विगत दिनों हुई ओलावृष्टि प्राकृतिक आपदा  से यदि बीमित फसल के नुकसान की सूचना प्रधानमंत्री फसल बीमा कंपनी भारतीय कृषि बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर 18002337115 में 72 घंटे के अंदर दर्ज करा सकते  हैं। इसके अतिरिक्त भारत सरकार के फसल बीमा पोर्टल क्रॉप इंश्योरेंस एप के माध्यम से भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।    

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement