किसानों ने पहले दिन उत्साह के साथ मंडियों में बेची सोयाबीन उपज, भावांतर योजना का लिया लाभ
25 अक्टूबर 2025, भोपाल: किसानों ने पहले दिन उत्साह के साथ मंडियों में बेची सोयाबीन उपज, भावांतर योजना का लिया लाभ – मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले की कलेक्टर अदिती गर्ग के कुशल निर्देशन में शुक्रवार से जिले की सभी मंडियों एवं उपमंडियों में भावांतर भुगतान योजना अंतर्गत सोयाबीन खरीदी कार्य का शुभारंभ हुआ। खरीदी के पहले ही दिन किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी उपज मंडियों में बेची और योजना का लाभ उठाया। कलेक्टर के निर्देशानुसार सीईओ जिला पंचायत अनुकूल जैन, सभी एसडीएम, तहसीलदार, एवं नोडल अधिकारी स्वयं मंडियों में उपस्थित रहे और संपूर्ण व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने मंडियों में खरीदी की पारदर्शिता, किसानों की सुविधा एवं हेल्पडेस्क की कार्यप्रणाली का भी अवलोकन किया। मंडियों में किसानों के स्वागत के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। मंडी सचिव पर्वत सिंह सिसोदिया ने बताया कि किसानों ने पूरे उत्साह के साथ भागीदारी की। किसानों का स्वागत पुष्पमाला पहनाकर किया गया। मंडियों में किसानों के लिए पेयजल, छायादार स्थान, बैठने की व्यवस्था तथा तौल कांटा एवं नीलामी प्रक्रिया की सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित रहीं।
जिले की सभी मंडियों में हेल्प डेस्क प्रारंभ किए जा चुके हैं, जहाँ प्रशिक्षित कर्मचारी किसानों को योजना से संबंधित जानकारी और सहायता प्रदान कर रहे हैं। प्रत्येक मंडी के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं, ताकि किसी किसान को उपज विक्रय के दौरान कोई समस्या न हो। खरीदी के पहले दिन दोपहर तक जिले में उत्साह के साथ किसानों ने अपनी उपज का विक्रय किया। जिसमें मंदसौर मंडी में 11 किसान, दलौदा मंडी में 20 किसान, पिपलिया मंडी में 3 किसान, मल्हारगढ़ मंडी में 3 किसान, सीतामऊ मंडी में 10 किसान, सुवासरा मंडी में 5 किसान, शामगढ़ मंडी में 58 किसान, गरोठ मंडी में 3 किसान ने सोयाबीन को विक्रय किया। कलेक्टर अदिती गर्ग ने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मंडियों में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं ताकि किसान सहजता से अपनी उपज का विक्रय कर सकें और उन्हें योजना का पूरा लाभ समय पर प्राप्त हो।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


