राज्य कृषि समाचार (State News)

एमपी के हर प्राचीन भवन और महल को चमकाया जाएगा

25 फ़रवरी 2025, भोपाल: एमपी के हर प्राचीन भवन और महल को चमकाया जाएगा – मध्यप्रदेश के कई क्षेत्रों में आज भी प्राचीन भवन और महल विद्यमान है लेकिन देखरेख के अभाव में इनकी दुर्दशा भी हो रही है परंतु अब प्रदेश की सरकार ने ऐसे ही प्राचीन भवन और महलों को चमकाने अर्थात प्राचीन विरासत को सुरक्षित और संरक्षित करने का फैसला लिया है।

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने यह कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट एक ऐसा निर्णय है जिसके अंतर्गत मध्यप्रदेश में ऐतिहासिक इमारतों एवं भवनों को जीवंत किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश का हर प्राचीन भवन और महल को चमकाया जाएगा। सदर मंजिल की तरह ही भोपाल के ताजमहल और गौहर महल का जीर्णोद्धार किया जाएगा।  मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारत का यह स्वर्णिम काल चल रहा है। देश में मध्यप्रदेश सबसे तेज गति से आगे बढ़ रहा है। जब सभी राज्य विकसित और समृद्ध होंगे तो भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का सपना साकार होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव भोपाल स्थित सदर मंजिल का जीर्णोद्धार कर बनाए गए फाइव स्टार होटल लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे।  आज से 127 साल पहले बनी सदर मंजिल का जीर्णोद्धार विरासत संरक्षण परियोजना के अंतर्गत किया गया है। स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत 2015 में 17 करोड़ की लागत से इस भवन के जीर्णोंद्धार की शुरूआत की गई।  पहले यहां नगर निगम मुख्यालय था। अब यह ऐतिहासिक भवन पर्यटन का नया आकर्षक केंद्र बनेगा।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements