राज्य कृषि समाचार (State News)

छत्तीसगढ़ के कृषि छात्र अब उच्च शिक्षा के लिए उज़्बेकिस्तान जा सकेंगे

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय एवं डेनाउ इंस्टीट्यूट के मध्य हुआ एमओयू

18 अप्रैल 2025, रायपुर: छत्तीसगढ़ के कृषि छात्र अब उच्च शिक्षा के लिए उज़्बेकिस्तान जा सकेंगे – इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी अब उच्च शिक्षा एवं अनुसंधान के लिए उज़्बेकिस्तान जा सकेंगे और उज़्बेकिस्तान के विद्यार्थी कृषि विश्वविद्यालय में अध्ययन एवं शोध कर सकेंगे। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर छत्तीसगढ़ एवं डेनाउ इंस्टीट्यूट ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप एंड पेडागॉजी, डेनाउ, उज़्बेकिस्तान के बीच आज इस आशय का एक समझौता किया गया। उज़्बेकिस्तान में भारत की राजदूत सुश्री स्मिता पंत की उपस्थिति में हुए ऑनलाइन अनुबंध पर कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल तथा डेनाउ इंस्टीट्यूट ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप एंड पेडागॉजी के कुलाधिसचिव (रेक्टर) प्रो. आयबेक रोज़िव ने हस्ताक्षर किए। इस समझौते के अनुसार दोनो संस्थानों के विद्यार्थी स्नातक, स्नातकोत्तर तथा शोध पाठ्यक्रमों में अध्ययन हेतु एक-दूसरे संस्थान में जा सकेंगे। इसी प्रकार दोनों संस्थानों के प्राध्यापक एवं वैज्ञानिक भी एक-दूसरे के संस्थान में अध्ययन एवं अनुसंधान कर सकेंगे। आज हुए समझौते से इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उच्च शिक्षा एवं अनुसंधान के आकाश को नया विस्तार मिला है।
अनुबंध समारोह को संबोधित करते हुए उज़्बेकिस्तान में भारत की राजदूत सुश्री स्मिता पंत ने कहा कि आज हुए समझौते से इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय तथा डेनाउ इंस्टीट्यूट ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप एंड पेडागॉजी के मध्य कृषि, पर्यावरण, जल संरक्षण तथा विज्ञान से संबंधित अन्य क्षेत्रों में शिक्षा एवं अनुसंधान के नये द्वार खुलेंगे तथा दोनों संस्थानों के विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों को उच्च शिक्षा एवं शोध के नये अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल और उनके सहयोगियों को उज़्बेकिस्तान आने तथा वहां उपलब्ध शिक्षा एवं अनुसंधान की सुविधाओं का जायज़ा लेने हेतु आमंत्रित किया। डेनाउ इंस्टीट्यूट ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप एंड पेडागॉजी के संकाय सदस्य एवं इस समझौते के समन्वयक डॉ. रवि प्रकाश दानी ने समझौते के विविध पहलुओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय, रायपुर के अधिष्ठाता डॉ. जी.के. दास, कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय, रायपुर के अधिष्ठाता डॉ. विनय पाण्डेय, खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, रायपुर के अधिष्ठाता डॉ. ए.के. दवे एवं कृषि विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सी.पी. खरे, अन्तर्राष्ट्रीय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. हुलास पाठक सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।

सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisement
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement