छिंदवाड़ा में लगा साप्ताहिक जैविक हाट बाजार
उपसंचालक कृषि एवं अन्य अधिकारियों ने खरीदी सब्जियां
12 जनवरी 2026, छिन्दवाड़ा: छिंदवाड़ा में लगा साप्ताहिक जैविक हाट बाजार – प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के मार्गदर्शन में गुरैया सब्जी मंडी छिंदवाड़ा में प्रत्येक शनिवार को लगने वाले जैविक हाट बाजार में जिले के किसानों द्वारा रसायन मुक्त प्राकृतिक उत्पाद जैसे – सब्जी, अनाज, दाल, मल्टीग्रेन नवरत्न आटा, ज्वार – मक्के का आटा, फल, घी, गुड़, मशरूम, हल्दी, अमरुद, पपीता, संतरा, मोसम्बी, स्ट्राबेरी आदि शहरवासियों के लिए उपलब्ध कराये जा रहे हैं, जिसे बड़ी संख्या में शहरवासियों द्वारा पसंद किया जा रहा है। हाट बाजार में उप संचालक कृषि श्री जितेंद्र कुमार सिंह अपने परिवार सहित, कृषि विभाग, राजस्व विभाग, नगर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों व डॉक्टर्स की हेल्थ टीम के साथ शुद्ध सब्जी खरीदने जैविक हाट बाजार पहुंचे एवं सब्जियाँ खरीदी ।
जैविक हाट बाजार में आज लगभग 30 किसानों द्वारा अपने प्राकृतिक उत्पाद विक्रय के लिये लाये गये थे, जो हाथों-हाथ शहरवासियों द्वारा ख़रीद लिये गये। प्रशासन द्वारा प्रारंभ कराये गए इस साप्ताहिक जैविक प्राकृतिक हाट बाज़ार में प्रति सप्ताह उपभोक्ताओं का उत्साह बढ़ता जा रहा है, कुछ उपभोक्ता सुबह 10 बजे ही हाट बाज़ार में पहुंचकर अपने पसंद के फल, सब्जियाँ ख़रीद लेते हैं । कुछ किसानों की सामग्री दोपहर 12 बजे तक पूरी बिक्री हो गई थी ।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


