एग्रीकल्चरल स्टेटिस्टिक्स पर इन्टरनेशनल कांफ्रेंस नई दिल्ली में
18 – 21 नवम्बर
नई दिल्ली। कृषि सांख्यिकी पर केन्द्रित इंटरनेशनल कांफ्रेंस आगामी 18-21 नवम्बर को नई दिल्ली में हो रही है। इस 8वीं अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस की थीम है- सतत विकास लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कृषि रूपांतरण में सांख्यिकी की भूमिका। वर्ष 1998 में शुरू हुई इस श्रृंखला में पहली संगोष्ठी वांशिंगटन में हुई थी। भाकृअप के महानिदेशक डॉ. त्रिलोचन महापात्रा ने बताया कि इटली, मेक्सिको, युगांडा, ब्राजील आदि देशों के बाद स्टेटिस्टिक्स पर यह इंटरनेशनल संगोष्ठी नई दिल्ली में आयोजित की जा रही है।