राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

खरगोन के उप संचालक कृषि श्री चौहान सेवानिवृत्त

31 मई 2024, (दिलीप  दसौंधी , मंडलेश्वर ): खरगोन के उप संचालक कृषि श्री चौहान सेवानिवृत्त – खरगोन के उप संचालक (कृषि ) श्री एम एल चौहान आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं। आप विगत 7 वर्षों से खरगोन में पदस्थ थे। इस दौरान किसानों, कर्मचारियों और अन्य सभी के प्रति आपका रवैया सहयोगात्मक रहा।

श्री एम एल चौहान

 उल्लेखनीय है कि श्री चौहान इसके पूर्व सागर और नीमच में उप संचालक (कृषि ) रह चुके हैं। इसके अलावा आपने शाजापुर में प्रोजेक्ट डायरेक्टर (आत्मा ) के पद पर भी अपनी सेवाएं दीं। आपने  6 जुलाई 2017 को  खरगोन  में उप संचालक कृषि का पदभार संभाला और सेवानिवृत्ति तक यहां कार्यरत रहे। कृषक जगत परिवार आपके स्वस्थ और दीर्घ जीवन की कामना करता है।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements