Farming Solution (समस्या – समाधान)

मसाला फसल इस वक्त कौन सी लगाई जा सकती है। मैं जीरा लगाना चाहता हूं, तकनीकी लिखें

Share
  • राजेन्द्र परमार, अनूपपुर

13 सितम्बर 2021, मसाला फसल इस वक्त कौन सी लगाई जा सकती है। मैं जीरा लगाना चाहता हूं, तकनीकी लिखें –

समाधान- रबी के मौसम में बहुत सी मसाला फसलों का उत्पादन किया जा सकता है जैसे- धनिया, लहसुन, प्याज, मैथी, सौंफ, अजवाईन, कलोंजी तथा जीरा। आपने जीरा लगाने की तकनीकी पूछी है तो निम्न बिन्दुओं पर ध्यान दें।

  • उचित जल निकास वाली भूमि उपयुक्त है।
  • जातियों में आर.एस. 1, एमसी 43, गुजरात जीरा-1, आर.जेड. 19, बीजापुर 2-5 इत्यादि।
  • बुआई का उचित समय नवम्बर माह होता है।
  • बुआई के पहले इन्डोल-3 एसेटिक अम्ल के 100 पीपीएम घोल बीज का उपचार फिर थाईरम 2 ग्राम प्रति किलो बीज।
  • बीज की मात्रा 10 किलो प्रति हेक्टेयर।
  • गोबर खाद 5-10 टन के साथ 65 किलो यूरिया, 275 किलो सिंगल सुपर फास्फेट तथा 33 किलो म्यूरेट ऑफ पोटाश प्रति हेक्टेयर।
Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *