Editorial (संपादकीय)

समृद्धि परिवार की, तकनीकी व सुरक्षा जेके पास-पास की

Share

इन्दौर। जेके सीड्स ने एक चमत्कारिक हायब्रिड प्रस्तुत किया है जिसका नाम है जेके पास-पास। जे.के. पास-पास एक नई तकनीकी और भविष्य में कम समय और कम खर्च में अधिक उपज देने वाली कम उम्र की हायब्रिड है। नई तकनीकी हायब्रिड होने से ये सीधे-सीधे बढऩे वाली हायब्रिड है जिसमें मुख्य शाखाएं नहीं आने से किसान बहुत कम दूरी पर पास-पास में लगा सकते हैं। पास-पास का मतलब 3&1 की दूरी पर हल्की से मध्यम प्रकार की भूमि में लगा सकते हैं तथा भारी भूमि में किसान 4&1 की दूरी पर हल्की से मध्यम प्रकार की भूमि में लगा सकते हैं तथा भारी भूमि में किसान 4&1 की दूरी पर एडजस्ट कर सकते हैं या उसकी ऊंचाई 4.5-5 फीट पर रोक सकते हैं। नई तकनीकी हायब्रिड कपास जेके पास-पास को करीब एक एकड़ में 10,000 से 15,000 पौधे मैनेज कर सकते हैं  और किसान प्रति एकड़ 15-20 क्विंटल तक उपज प्राप्त कर सकते हैं।
जेके पास-पास वर्षा आधारित और हल्की भूमि में भी लगा सकते हैं। जेके सीड्स के जेके पास-पास हायब्रिड को श्री कैलाश यादव मो. 9977878285, ग्राम बरसलाई, जिला खरगोन (उपज 15 क्विंटल प्रति एकड़), अतुल जगदीश शर्मा मो. 9826355548, ग्राम बमखाल, जिला खरगोन (उपज 14 क्विंटल प्रति एकड़), रामेश्वर राठौर मो. 8889859614, ग्राम बमनाला जिला खरगोन (उपज 15 क्विंटल प्रति एकड़), शिवपाल चौहान मो. 9575993295 ग्राम भुलगांव, बेडिय़ा (उपज 16 क्ंिवटल प्रति एकड़), रमेश पाटील मो. 9755755030 दोईफोदिया, बुरहान (12 क्विंटल प्रति एकड़), किरण चौधरी मो. 7771814444 निमंदड़, बुरहानपुर (उपज 12 क्विंटल प्रति एकड़), जितेन्द्र पाटीदार मो. 9826996618 सुंद्रेल, धामनोद (उपज 11 क्विंटल प्रति एकड़), देवेन्द्र चंद मो. 9926249466, बरूद, सनावद (उपज 16 क्विं. प्रति एकड़), प्रीतम सिंह 9617325280 नितनगांव, पुनासा (उपज 18 क्विंटल प्रति एकड़), जयप्रकाश पाटीदार मो. 9479455409 पथराड़ (करही), भगवान सिंह तोमर मो. 9589781405 पिपलोद राणाजी (खण्डवा) ने लगाया और अधिक उत्पादन लेकर फायदा उठाया।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *