मैं बैंगन लगाना चाहता हूं कब लगाएं, कितनी खाद, कौन सी जाति लगाएं.
समाधान-वर्ष भर खाये जाने वाली सब्जी बैंगन की खेती आप कर सकते हैं। निम्न बिन्दुओं पर ध्यान दें।
- वर्षाकालीन बैंगन के लिये नर्सरी की बुआई फरवरी-मार्च में लगाई जाती है।
- मुख्य खेत में रोपाई 30-40 दिनों बाद कर दी जाती है।
- यह अप्रैल चल रहा है अब आप कहीं से तैयार नर्सरी से पौधे लेकर अपने खेत में लगा सकते हैं।
- खेत में गोबर की खाद के साथ 87 किलो यूरिया, 250 किलो सिंगल सुपर फास्फेट तथा 100 किलो म्यूरेट ऑफ पोटाश पौध रोपाई के पहले भूमि में डालें।
- 87 किलो यूरिया तीन बराबर भागों में रोपाई के 30-40 दिनों बाद दूसरी पहले दी गई मात्रा के 30 दिन बाद तथा तीसरी फूल आने के समय टॉप ड्रेसिंग करें।
- निंदाई, गुड़ाई, सिंचाई समय से करते रहें।
- अतिरिक्त जल का रिसाव जरूरी है।
- भभूतिया रोग पत्तियों पर सफेद चूर्ण पैदा करता है। एक छिड़काव सल्फेक्स 2 ग्राम प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर अवश्य करें।
-बलवंत सिंह, नरवरपुर
नाइट्रोजन के प्रमुख उर्वरक कौन से हैं और उनमें नाइट्रोजन की मात्रा कितनी है