समस्या- संकर बीज एवं विकसित बीज में क्या अंतर है, कृपया बतायें।
– जगमोहन मोर्य, बनखेड़ी
समाधान– वर्तमान में फसलों की विशेष कर सब्जी बीज की संकर किस्मों ने बहुत जोर पकड़ा है। शासकीय तथा निजी कम्पनियों के प्रयास से सब्जियों के संकर बीज की उपलब्धि बढ़ गई है। विकसित बीज/संकर बीज दोनों प्रजनन के द्वारा बनाये जाते हैं। परंतु विकसित बीज दो-चार वर्ष चलाये जा सकते हैं परंतु संकर बीज के बीज को हर वर्ष बदलना अनिवार्य होता है अथवा उत्पादन प्रभावित होता जाता है।