उपसंचालक का स्वागत किया
उज्जैन। उज्जैन के उप संचालक कृषि के पद पर खरगोन जिले से स्थानांतरित होकर आये नवागत उप संचालक कृषि श्री सी.एल. केवड़ा के पदभार ग्रहण करने के अवसर पर उज्जैन जिला, जिला खाद, बीज, दवाई विक्रेता संघ के अध्यक्ष लेखराज खत्री, आल इंडिया संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय रघुवंशी, महासचिव केदार बंसल, बीएएसएफ के एरिया मैनेजर अजीमुल्ला आदि ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।