अपोलो के स्टॉल पर विजिटर्स की भीड़
इंदौर। विगत दिनों कृषि महाविद्यालय परिसर में आयोजित कृषि प्रदर्शनी में अपोलो पाइप्स का शानदार प्रदर्शन रहा। कम्पनी ने अपने स्टॉल पर अपोलो के सभी उत्पादों व सेवाओं को आकर्षक तरीके से प्रदर्शित किया था। अपोलो समूह पाईप सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर, इण्डस्ट्रीयल तथा एग्रीकल्चर के लिये उत्पादों का डिजाईन, इंस्टालेशन का निर्माण करता है। अपोलो पाईप्स उत्तरी भारत की सबसे बड़ी मेन्यूफैक्चरिंग यूनिट है, जो 20 एक्सट्रूजन लाइन्स के साथ 60 हजार टन पॉलीमर का निर्माण करती है।
युवा उद्यमी श्री समीर गुप्ता के निर्देशन में अपोलो पाईप्स अपने दादरी, सिकन्दराबाद (उ.प्र.) तथा अहमदाबाद (गुजरात) स्थित संयंत्रों से सीपीवीसी, यूपीवीसी, एसडव्ल्यूआर पाइपिंग सिस्टम, एचडीपीई स्प्रिंकलर पाईप का उत्पादन कर रही है। स्टॉल पर तकनीकी जानकारी महाप्रबंधक श्री राजीव गुप्ता ने दी।