Uncategorized

ग्राम स्वराज अभियान 5 मई तक चलेगा

नई दिल्ली। गत 14 अप्रैल से 5 मई, 2018 तक ‘ग्राम स्वराज अभियान- सबका साथ, सबका गांव, सबका विकास कार्यक्रमÓ आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक सौहार्द्र को बढ़ावा देना, गरीब परिवारों तक पहुंच कायम करना और केंद्र सरकार की विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों से वंचित रह गए सभी लोगों को इनके दायरे में लाकर लाभान्वित करना है। ग्राम स्वराज अभियान के दौरान 21058 गांवों के लिए विशेष पहल शुरू की जा रही है। इसमें चुनावी राज्य कर्नाटक और पश्चिम बंगाल के गांव शामिल नहीं हैं। इस अभियान के तहत उज्ज्वला योजना, मिशन इन्द्रधनुष, प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना, उजाला, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन किया जाएगा।
18 अप्रैल को स्वच्छ भारत पर्व के तहत ग्राम स्वच्छता अभियान कार्यक्रम, 20 अप्रैल उज्ज्वला पंचायत के रूप में, 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस पर राष्ट्रीय एवं ग्राम सभा पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 28 अप्रैल को ‘ग्राम शक्ति अभियान’ के रूप में मनाया जाएगा। 30 अप्रैल को ‘आयुष्मान’ भारत के अवसर पर ग्राम पंचायत स्तर पर लाभार्थियों की सूची का प्रमाणीकरण, 2 मई ‘किसान कल्याण कार्यशाला’ के लिए निर्धारित किया गया है। 5 मई को आजीविका और कौशल विकास मेलों का आयोजन होगा।

Advertisements