Industry News (कम्पनी समाचार)

यूपीएल ने प्रस्तुत किया नया उत्पाद ‘मॅकेरीना’

Share

इंदौर। कृषि उत्पाद बनाने वाली अग्रणी कंपनी यूपीएल ने मेटाबॉलिकली एक्टिव कम्पाउंड टेक्नालॉजी पर आधारित एक नया उत्पाद मॅकेरीना प्रस्तुत किया है। फसल के तनाव तकलीफ के समय मॅकेरीना उत्पादन बढ़ाने में किसानों की मदद करेगा और फसल की संपूर्ण उपज लेने में सफल होगा।
मॅकेरीना पहला फसल वृद्धि उत्पाद है जिसे न्यूट्रियो ब्रांड के अंतर्गत बाजार में लाया गया है।
यूपीएल न्यूट्रियो ब्रांड के अंतर्गत फसलों के पोषण बढ़ाने वाले उत्पादों की श्रृंखला में और अधिक उत्पाद भारतीय बाजार में लेकर आएगी। फसल के प्रत्येक स्तर के लिए न्यूट्रियो उत्पादों की श्रृंखला विकसित की गई है ताकि पोषण, क्षमता और उचित उत्पादन मिल सके। इन समाधानों को पत्तों, मिट्टी अथवा प्रजनन के माध्यम से लागू किया जाना है।
उल्लेखनीय है कि मॅकेरीना साइटोजाइम द्वारा निर्मित होता है, साइटोजाइम 40 वर्षों से अग्रणी बायो-पोषण कंपनी है। जिसकी फसल के हेल्थ- इनोवेशन के लिए विश्वस्तरीय आरएंडडी एवं तकनीकी है।

  • पहला फसल वृद्धि उत्पाद
  • विशेष मैक टेक्नालॉजी से निर्मित
  • पौधों के प्रकाश संश्लेषण में वृद्धि
  • फसल की गुणवत्ता व उत्पादन में वृद्धि
Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *