प्लांटबायोटिक्स के दो उत्पाद प्रस्तुत
इंदौर। जायटेक्स बायोटेक प्रा. लि. के एग्रो डिवीजन प्लान्टबायोटिक्स ग्रुप दो नये उत्पाद एक्सप्लोरर ग्लोरी एवं इन्क्रिल अल्ट्रा मध्यप्रदेश में लांच किये। ये उत्पाद सूक्ष्म जीवाणु पर आधारित जैविक उत्पाद हैं। इस अवसर पर आयोजित बिजनेस एसोसिएट संगोष्ठी में कम्पनी के सीईओ श्री धनंजय अेडाखे, डेवलपमेंट मैनेजर डॉ. शेखर विष्ट, क्षेत्रीय प्रबंधक श्री दिलीप छतवानी, डेबलपमेंट मैनेजर श्री आशीष अग्रवाल एवं लगभग 80 बिजनेस एसोसिएट उपस्थित थे।
श्री अेडाखे ने प्लान्टबायोटिक्स के विजन, मिशन विदेशी व्यापार व भारतीय व्यापार के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कम्पनी वर्तमान में म.प्र. में 12 सूक्ष्म जीवाणु आधारित उत्पादों के साथ कार्यरत हैं। डा. शेखर ने नये उत्पादों इन्क्रिल अल्ट्रा तथा एक्सप्लोरर ग्लोरी की जानकरी दी। श्री छतवानी व श्री अग्रवाल ने कम्पनी की कार्यप्रणाली एवं उत्पादों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर कम्पनी ने अपने बिजनेस सहयोगियों के लिये लक्की ड्रा का आयोजन किया। वर्ष 2017 -18 में उच्चतम बिक्री वाले विक्रेताओं को सम्मानित भी किया गया।