स्पर्श आयुर्वेद पंचकर्म वेलनेस क्लीनिक का शुभारम्भ
इन्दौर। आयुर्वेद चिकित्सा में एमडी डिग्री प्राप्त डॉ. सतीश अग्रवाल एवं डॉ. प्रतिभा अग्रवाल द्वारा आयुर्वेद उपचार और लाइफ स्टाइल को हेल्दी बनाने वाली आयुर्वेदिक प्रक्रियाएं जन-जन तक पहुंचाने के लिए स्पर्श आयुर्वेद पंचकर्म क्लीनिक स्थापित किया है। केपिटल टॉवर, कलश मण्डपम के पास, सपना-संगीता रोड, इन्दौर पर स्थित इस अत्याधुनिक आयुर्वेदिक क्लीनिक का गत दिनों शुभारंभ हुआ।
सर्दियों पुरानी भारतीय आयुर्वेद चिकित्सा को विश्व ने मान्य कर लिया है।
आयुर्वेद उन जटिल रोगों को भी जड़ से दूर करने का सामथ्र्य रखता है। यहां चिकित्सा परामर्श के साथ जिन रोगों का उपचार होगा, उनमें से कुछ हैं- जोड़ों का दर्द, स्लिप डिस्क, कमर दर्द, त्वचा व केश रोग आदि।