सौम्या व्हीकल्स का शुभारंभ
इंदौर। महिन्द्रा एंड महिन्द्रा आटोमोबाइल डिवीजन के नये शोरूम सौम्या व्हीकल्स का विगत दिनों शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, विधायक द्वय श्री सुदर्शन गुप्ता व श्री राजेश सोनकर, महापौर श्रीमती मालिनी गौड़, टी.वी. सीरियल भाभीजी घर पर हैं के कलाकार श्री दरोगा हापूसिंह, संचालक द्वय श्री कामेश अग्रवाल व श्री मुकेश अग्रवाल उपस्थित थे।
श्री तोमर ने सौम्या व्हीकल्स के शुभारंभ पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महिन्द्रा के ग्राहकों को अब और अधिक सुविधाएं मिल सकेंगी।
श्री कामेश अग्रवाल ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि हमारा प्रयास होगा कि अपने ग्राहकों को हम सर्वाधिक सुविधाएं दें और महिन्द्रा एंड महिन्द्रा नं. 1 विक्रेता बने। श्री मुकेश अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया।