श्री वरवड़े ने कृषि उपज मण्डियों का किया निरीक्षण
कलेक्टर श्री निशांत वरवड़े ने चौइथराम रोड स्थित कृषि उपज मण्डी तथा लक्ष्मीबाई नगर कृषि मण्डी का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री वरवड़े ने निर्देश दिए कि किसानों के लिए पेयजल, भोजन, छाया आदि की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाये।
आवश्यकता के अनुरूप तोल कांटों की संख्या बढ़ाई जायें। किसानों का माल जल्दी से जल्दी तोलने की व्यवस्था की जाये। यह प्रयास किया जाये कि किसानों को लंबे समय तक कतार में अपने वाहन सहित नहीं खड़े होना पड़े। उन्होने किसानों को उनकी उपज का त्वरित भुगतान भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने यातायात पुलिस अधिकारियों को कहा कि वे यह व्यवस्था सुनिश्चित करें कि वाहनों की लाइन व्यवस्थित लगे।