श्री कोहली ने फिर मध्यप्रदेश के राज्यपाल के पद की शपथ ली
भोपाल। गुजरात के राज्यपाल श्री ओ.पी. कोहली को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री हेमंत गुप्ता ने मध्यप्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ दिलाई।
मध्यप्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के अवकाश पर रहने के कारण राष्ट्रपति द्वारा गुजरात के राज्यपाल श्री ओ.पी. कोहली को मध्यप्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। शपथ ग्रहण समारोह का संचालन मुख्य सचिव श्री बसंत प्रताप सिंह ने किया।
समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, विधानसभा अध्यक्ष श्री सीता सरन शर्मा सहित कई मंत्रीगण, वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।