बीज संघ का होगा विस्तार
भोपाल। राज्य बीज संघ का विस्तार किया जायेगा। बीज संघ 4520 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के माध्यम से मार्केटिंग करेगा। बीज संघ का विस्तार करने के लिए एम.डी. बीज संघ, अपेक्स बैंक और कृषि विभाग के प्रतिनिधि को शामिल कर गठित की गई तीन सदस्यीय समिति को जल्दी प्रतिवेदन देने को कहा गया। यह निर्णय सहकारिता राज्य मंत्री श्री विश्वास सारंग की अध्यक्षता में हुई राज्य बीज संघ संचालक मंडल की बैठक में लिया गया। बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त श्री पी.सी.मीना, प्रमुख सचिव कृषि श्री राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव सहकारिता श्री के.सी. गुप्ता, रजिस्ट्रार, सहकारिता श्री आशुतोष अवस्थी, एम.डी. राज्य बीज संघ श्री आर.सी.घिया मौजूद थे।
12 गोडाउन में ग्रेडिंग संयंत्र लगेंगे
निर्णय के अनुसार बीज संघ के 12 गोडाउन में ग्रेडिंग संयंत्र लगाए जाएंगे। यह संयंत्र सागर, देवास, सतना, विदिशा, मंदसौर, खण्डवा, खरगौन, धार, उज्जैन, टीकमगढ़, बालाघाट और सीहोर के गोडाउन में लगेंगे।