वैज्ञानिकों ने किया चना प्रक्षेत्र का भ्रमण
शाजापुर। डॉ. आर. एन एस बनाफर संचालक विस्तार सेवाएं, रा.वि.सि.कृ.वि.वि, ग्वालियर द्वारा गत दिनों कृषि विज्ञान केन्द्र, शाजापुर का भ्रमण किया गया, साथ ही केन्द्र, द्वारा ग्राम भदौनी विकासखंड शाजापुर में कलस्टर प्रदर्शन अंतर्गत चना प्रक्षेत्र दिवस के आयोजन में भाग लिया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. आर.एन.एस. बनाफर संचालक विस्तार सेवाएं, रा.वि.सि.कृ.वि.वि, ग्वालियर, अध्यक्षता केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. जी.आर. अम्बावतिया ने की। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि डॉ. एन.एस. सिकरवार, उपसंचालक पशुपालन विभाग, शाजापुर थे एवं केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ ए.के. मिश्रा, डॉ एस.एस धाकड़, श्री रत्नेश विश्वकर्मा, श्री संतोष पटेल एवं श्री गंगाराम राठौर तथा ग्राम भदौनी के प्रगतिशील कृषक श्री बल्देवसिंह, श्री राजेन्द्र सिंह, श्री भारतसिंह, एवं ग्राम जादमी के प्रगतिशील कृषक श्री रशीद खान, श्री बहादुर सिंह के साथ 80 से ज्यादा कृषक, महिला कृषक उपस्थित थे।
केन्द्र प्रमुख डॉ. अम्बावतिया ने क्लस्टर प्रदर्शन के अंतर्गत लगाई गई चना के प्रक्षेत्र दिवस के उद्देश्य को बताते हुए दलहन की उन्नत खेती करने की जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. बनाफर द्वारा खेती को लाभकारी बनाने हेतु खेती के साथ पशुपालन एवं सब्जियों का उत्पादन उच्च उद्यानिकी तकनीक, साथ ही कृषि की उन्नत तकनीकियों का अधिक से अधिक उपयोग करें। साथ ही सलाह दी कि संतरों के बीच गेंहू की खेती न करें।