Uncategorized

गन्ना तकनीकी पर वैज्ञानिक संगोष्ठी

(नीरज पचौरी)
नरसिंहपुर। कृषि विज्ञान भवन नरसिंहपुर में गत दिनों गन्ना उत्पादन की नई तकनीक पर वैज्ञानिक चर्चा हुई जिसमें वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. साधुराम शर्मा, डॉ. एस.एन. सिंह, डॉ. एन.आर. सिंह, डॉ. अनवर लखनऊ, श्री आशुतोष शर्मा प्रभारी विज्ञान भवन नरसिंहपुर ने जिले से आये कृषकों को गन्ना से संबंधित नई प्रजाति लगाने का तरीका, सिंचाई, खाद का उचित प्रयोग करने की विधि बताई। संगोष्ठी में उन्नत कृषक नीरज देव पचौरी, मनोज स्वामी, मानकगिरि गोस्वामी, विवेक महाजन, नारायण पटेल, आशुतोष मिश्रा, संदीप वक्शी, सुरेश पटेल, राकेश वक्शी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में सैयद गनी शुगर मिल करेली ने गन्ना से कल्ले अधिक विकसित करने की तकनीक की जानकारी दी तथा श्री चंद्रशेखर तिवारी ने आभार प्रकट करते हुए बताया कि गन्ना को सितम्बर-अक्टूबर माह में लगाना चाहिये। क्योंकि नरसिंहपुर जिले की मिट्टी में उत्पादन अधिक तभी प्राप्त होगा। जब रोपण वर्षा के शीघ्र बाद करेंगे श्री तिवारी ने बताया कि गन्ना संघ का निर्माण किया जायेगा। जिससे कृषकों को गन्ना का उचित मूल्य प्राप्त हो।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *