जैन इरिगेशन को 287 करोड़ रु. का ऑंर्डर
जलगांव। जैन इरिगेशन सिस्टम्स लि. देश की सबसे बड़ी सूक्ष्म सिंचाई निर्माता व बहु कृषि संकुल कम्पनी ने कर्नाटक में एकीकृत सिंचाई समाधान प्रकल्प का रू. 287.66 करोड़ का ऑर्डर प्राप्त किया। विश्वेशरैय्या जल निगम लि. (कर्नाटक जल संसाधन विभाग की इकाई) ने यह आर्डर राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धात्मक निविदा द्वारा चयन कर जैन इरिगेशन को जारी किया। रू. 287.66 करोड़ लागत वाला यह एकमात्र प्रोजेक्ट है जिसमें अपर भद्रा नहर से पानी लिफ्ट कर 16695 एकड़ क्षेत्र में 59 टंकियों के जरिये ड्रिप सिंचाई होगी। यह प्रोजेक्ट चिकमंगलूर जिले की तारीकेरे तहसील में कार्यान्वित होगा तथा 5000 से अधिक कृषक हितग्राही लाभान्वित होगे।