Uncategorized

गेहूं उपार्जन के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न

छिन्दवाड़ा। कलेक्टर श्री जे.के.जैन की अध्यक्षता में गतदिनों कलेक्टर कार्यालय के मिनी संवाद कक्ष में गेहूं उपार्जन, भंडारण, परिवहन आदि के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में विपणन, वेयर हाउस, आपूर्ति, सहकारिता, कृषि, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि राज्य शासन का उद्देश्य किसानों को अधिक से अधिक पैसा दिलाना है, इसलिये यदि अच्छी क्वालिटी के गेहूं का किसानों को मंडी में समर्थन मूल्य से ज्यादा रेट मिलता है तो किसान अपना गेहूं बेच सकते हैं। उन्होंने गेहूं के उपार्जन, भंडारण और परिहवन की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि समुचित व्यवस्था की जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने उपार्जन केन्द्रों और गोदामों की मरम्मत करने, आवश्यकतानुसार गोदामों का अधिग्रहण करने, उपज का अधिकाधिक रैक परिवहन करने आदि के भी निर्देश दिये।

Advertisements