रिलायंस फाउंडेशन के – रेडियो कार्यक्रम किसान संदेश से मिली सफलता
भोपाल। ग्राम सेमली कला ब्लॉक बैरसिया जिला भोपाल किसान नारायण सिंह दांगी रिलायंस फाउंडेशन के सूचना सेवा द्वारा चलाए जा रहे रेडियो पर किसान संदेश बड़े रुचि से सुनते हैं उन्होने प्रायोगिक तौर पर एक एकड़ गेहूं और एक एकड़ चना की बताई गई किस्म के अनुसार और तकनीकी जानकारी को अपना कर लगाई और बताई गई विधि से बीज उपचार किया खाद उर्वरक की मात्रा को भी अपनाया, सिंचाई प्रबंध किया यह सभी रेडियो को सुनते हुए अपनाते गए और चने में कीट प्रबंधन भी समय से किया। आज नारायण सिंह बताते हैं यह सब रेडियो के माध्यम से मैंने रिलायंस फाउंडेशन के किसान संदेश कार्यक्रम को सुनते हुए किया जो कि मेरी ही जमीन में दूसरे किस्म की गेहूं और दूसरे किस्म के चने भी लगे हुए थे। गेहूं की नई किस्म में प्रति एकड़ 4 क्विंटल का अधिक उत्पादन मिला और चने की नई किस्म में डेढ़ क्विंटल प्रति एकड़ अधिक मिला। हमें इस बात की खुशी होती है कि मेरे मन में जो हमेशा से रहा कि कुछ नया करो मेरे को कोई सही जानकारी दें, समय पर मिलती रहे। मेरा वो सपना पूरा हुआ और मैंने बच्चों को बताया कि खेती में सही समय पर कुछ बदलाव किए जाए तो लागत में तो कमी आती है और फसल का उत्पादन भी ज्यादा मिलता है अगले साल हम आधे से ज्यादा जमीन में किसान संदेश से मिल रही जानकारी के अनुसार खेती करेंगे।