Uncategorized

समस्या- खरीफ में सूरजमुखी लगाना चाहते हैं कब लगायें, कौन सी जाति उपयुक्त होगी।

Share

गयाप्रसाद चौरे, बनखेड़ी

समाधान– सूरजमुखी खरीफ, रबी, जायद सभी मौसम में लगाई जा सकती है परन्तु एक सलाह है आप अपने साथ अन्य कृषकों को भी प्रेरित करके सूर्यमुखी का थोड़े-थोड़े रकबा में लगाने की सलाह दें इससे पक्षियों द्वारा संभावित हानि से राहत मिलेगी और आमदनी तो बढ़ेंगे ही आप निम्न उपाय करें-

  • किस्मों में मार्डन ई.सी. 68, ई.सी. 414, ईसी 415, सूर्या
  • बीज की मात्रा 6 से 8 किलो प्रति हेक्टेयर की दर से, कतार से कतार की दूरी 45 से.मी. तथा पौध से पौध की दूरी 30 से.मी. रखें।
  • अंकुरण उपरान्त विरलीकरण अवश्य करें, खाली स्थानों पर नया बीज डालें।
  • फूल आने के बाद से बीज बनने तक तकाई करके पक्षियों से रक्षा करें।
  • असिंचित फसल में 87 किलो यूरिया, 250 किलो सिंगल सुपर फास्फेट तथा 17 किलो म्यूरेट ऑफ पोटाश प्रति हेक्टेयर की दर से डालें। सिंचित फसल को 130 किलो यूरिया, 500 किलो सिंगल सुपर फास्फेट तथा 67 किलो म्यूरेट ऑफ पोटाश प्रति हे. डालें।
    समस्या- धान की अच्छी जातियां कौन- कौन सी हैं, कब लगायें कितनी अवधि की है तथा उत्पादन प्रति हेक्टेयर क्या होगा।
    अर्जुन पटेल, सिवनी
Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *