Uncategorized

समस्या-कांस जो हर वर्ष फैलता जाता है उसके नियंत्रण के उपाय बतलायें।

प्रकाश शर्मा,बैतूल

समाधान – कांस एक लम्बी अवधि से पनपते हुए हर वर्ष अपना विस्तार करते रहता है यदि समय से उसका नियंत्रण नहीं किया जाये तो बढ़ता ही जाता है चूंकि इसकी गांठ गहराई पर भूमि में रहती है। जब तक उस गांठ का संग्रहित भोजन समाप्त नहीं होता उसकी सहगांठ बनने का कार्य खत्म नहीं होगी और वह बढ़ता ही जायेगा। इस वजह से नियंत्रण के लिये सतत सक्रिय कार्यक्रम बनाकर ही इसे रोका जा सकता है। आप निम्न उपाय करें-

  • ग्रीष्मकालीन मिट्टी पलटने वाले हल से गहरी जुताई करके कांस के सूखे डंठल खेत से बाहर करके जला दें।
  • बरसात में यथासम्भव खेत खाली नहीं छोड़े यथासम्भव धान लगाकर पानी से खेत भरकर रखें और कांस के पोंगें काटते रहे।
  • मूंग, सोयाबीन लगाकर खेत हरा-भरा रखें।
  • जुताई के पहले फेनेक 3 किलो 500 लीटर पानी में मिलाकर खेत में डालें।
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *