समस्या – मैं पपीता लगाना चाहता हूं उचित समय क्या है अन्य तकनीकी बतायें।
– रामाधार सिंह,बिलासपुर
समाधान– पपीता लगाने का उचित समय दिसम्बर – जनवरी तथा मई-जून है। अच्छी पौध मिल जाये तो साल भर पपीता लगाया जा सकता है। यह 18 माह की फसल होती है नर्सरी 2 माह, पुष्पन 4 माह, फलन 3 माह। पपेन के लिये 9 से 18 माह तक संभव है।
- जातियों में हनीड्यू, बड़वानी लाल, बड़वानी पीला कोयम्बटूर, नम्बर 1 से 6, पूसा नन्हा, पूसा डेलेशियस, पूसा ज्वाईन्ट पूसा मेजेस्टी, हाईब्रिड में ताईवान, रेड इंडियन इत्यादि।
- बीज की मात्रा 200 से 400 ग्राम/हेक्टर संकर किस्मों का 100 ग्राम/हे.
- एक हेक्टर में 6000 से 7680 पौध लगाये जा सकते है।
- 45&45&45 से.मी. के गड्ढे 1.25&1.25 मीटर दूरी पर कराये।
- 15-20 किलो गोबर खाद, 1 किलो नीम की खली, 1 किलो बोनमिल प्रत्येक गड्ढे में भरें।