समस्या- सोयाबीन की बुआई कब तक की जानी चाहिये क्या जो पानी अब तक गिरा है बुआई के लिये पर्याप्त है।
– जसवंत सिंह, होशंगाबाद
समाधान- सामान्य वर्षा की स्थिति में सोयाबीन की बुआई अधिक से अधिक 10 जुलाई तक कर दी जाना चाहिये इस वर्षा का रुख कहीं कम कहीं ज्यादा होकर असामान्य स्थिति बनती जा रही है। आपके क्षेत्र में जितना पानी गिरा है बुआई के लिये पर्याप्त है। इस कारण अधिकांश बुआई की जा चुकी होगी। वैसे सामान्य रूप से अनुसंधान की यह मान्यता है कि अच्छे अंकुरण के लिये कम से कम 100 मि.मी. पानी गिरने के बाद ही बुआई बतर आने पर की जाना चाहिये परंतु इस वर्ष तो मानसून के बारे में सारी भविष्यवाणी फीकी पड़ चुकी है। आषाढ़ सूना आधा करीब सावन अल्पवर्षा वाला हम सबके सामने है। बुआई उपरांत हल्के पानी के झल्ले फसल की बढ़वार के लिये पर्याप्त होंगे समझें ड्रिप सिंचाई प्रकृति को भी भा गई है। स्थिति अनुसार धीरे-धीरे रकबा बढ़े फसल बढ़वार करते रहें यही कामना है। फसल में खरपतवारों का उन्मूलन करके नमी तथा पोषक तत्वों के बंटवारे पर रोक लगाकर उसे फसल को उपलब्ध होने दें।