प्रधानमंत्री ने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गत दिनों असम के गौमुख में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखी। आईएआरआई की आधारशिला रखते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे भविष्य में पूरे क्षेत्र में एक सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी की जरूरतों के साथ आज कृषि को विकसित करने की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने कहा कि किसानों को बदलती तकनीकों का लाभ मिलना चाहिए। इस अवसर पर केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री राधा मोहन सिंह भी मौजूद थे।