ट्रॉपिकल उत्पादों से मिला भरपूर उत्पादन
भोपाल। इस वर्ष खरीफ में उड़द फसल का 6 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से उत्पादन मिला है जो कि जिले में सबसे अच्छा उत्पादन है। यह संभव हुआ है ट्रॉपिकल एग्रो सिस्टम (इं.) प्रा.लि. के जैविक उत्पादों से। यह कहना है ग्राम नजरपुरा जिला हरदा के कृषक श्री गौरीशंकर किरार का। इन्होंने 16.5 एकड़ क्षेत्र में उड़द फसल लगाई थी, जिसमें ट्रॉपिकल एग्रो के उत्पाद नाइट्रोरिच से बीजोपचार किया था एवं बोवनी के समय 2 किलो प्रति एकड़ की दर से नासा का उपयोग किया था। उनका कहना है कि ट्रॉपिकल के उत्पादों से फसल उत्पादन बेहतर मिलने के साथ-साथ भूमि की गुणवत्ता में भी सुधार आता है। इसी ग्राम के कृषक श्री राजेन्द्र प्रसाद किरार ने 26 एकड़ भूमि में सोयाबीन एवं उड़द की बोनी की थी जिसमें मैने ट्रॉपिकल एग्रो सिस्टम (इं.) प्रा. लि. कम्पनी के उत्पाद बीज उपचार में नाइट्रोरिच एवं 2 किलो प्रति एकड़ नासा, 10 किलोग्राम मैनोफॉस प्रति एकड़ से मिलाकर बोनी की थी एवं स्प्रे में टेगवायो, क्लाउड और फेन्टम गोल्ड का स्प्रे किया। इन सभी उत्पादों का बहुत ही अच्छा परिणाम मिला, मेरी सोयाबीन की फसल 6 क्विं. प्रति एकड़ एवं उड़द की 6 क्विं. प्रति एकड़ की दर से उत्पादन हुआ जो कि हमारे गांव में सबसे अच्छा उत्पादन रहा। ट्रॉपिकल कम्पनी के उत्पादों से मौसम की विषम परिस्थिति में भी अच्छा उत्पादन रहा।