पंचायत मंत्री श्री भार्गव के पिता का निधन
गढ़ाकोटा में हुआ अंतिम संस्कार
भोपाल। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव के पिता पंडित शंकर लाल भार्गव का गत 25 मई 2018 को सागर में असामयिक निधन हो गया, वे 90 वर्ष के थे। उनका अंतिम संस्कार वेदिक मंत्रों के साथ 26 मई को गढ़ाकोटा मुक्ति धाम पर किया गया । मुखाग्नि ज्येष्ठ पुत्र मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने दी ।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री उमा शंकर गुप्ता, वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया, बुन्देलखण्ड विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री राम कृष्ण कुसमरिया, पूर्व सांसद श्री प्रह्लाद पटेल, संगठन मंत्री श्री सुहाष भगत सहित आधा दर्जन से अधिक विधायक, महापौर सागर, पूर्व विधयाक गण, और बड़ी संख्या में सागर, रहली गढ़ाकोटा के नागरिक, प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। कृषक जगत