Uncategorized

भारत में कोविड-19 टीकाकरण का समग्र कवरेज 124.96 करोड़ के पार

Share

पिछले 24 घंटों में 80.35 लाख से अधिक खुराकें लगाई गईं

03 दिसंबर 2021, नई दिल्ली । भारत में कोविड-19 टीकाकरण का समग्र कवरेज 124.96 करोड़ के पार  – पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 80,35,261 खुराकें लगाने के साथआज सात बजे सुबह तक की अनन्तिम रिपोर्ट के अनुसार देश का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 124.96 करोड़ (1,24,96,19,515) के पार पहुंच गया। इसे 1,29,79,828 सत्रों के जरिये पूरा किया गया।

देश में जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, जिसके सिलसिले में देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 10,98,611 जांचें की गईं। समग्र रूप से भारत में अब तक 64.35 करोड़ से अधिक (64,35,10,926) जांचें की गईं हैं।

एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर इस समय 0.85 प्रतिशत है, जो पिछले 18 दिनों से एक प्रतिशत से नीचे कायम है दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.89 प्रतिशत दर्ज की गईहै वह भी पिछले 59 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे और लगातार 94 दिनों से तीन प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *