Uncategorized

कृषि चौपाल ‘किसान पाठशाला’ का आयोजन

बदनावर । सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजना अंतर्गत रात्रिकालीन कृषि चौपाल ‘किसान पाठशालाÓ का आयोजन पांजापड एवं ग्राम अंबिका नगर नई बिड़वाल में किया गया। मध्य प्रदेश राज्य जैविक प्रमाणीकरण संस्था भोपाल से आये जैविक निरीक्षक श्री ए.बी. मिश्रा ने शिव मंदिर प्रांगण में उपस्थित किसानों को जैविक कृषि की बहुआयामी विधियों को समझाया जैविक कृषि में होने वाले उत्पादन की शुद्धता को बनाए रखने एवं खेती को रसायन के दुष्प्रभाव से बचाने हेतु बफर जोन का निर्माण करने, मेढ़ बंधान एवं सभी तौर तरीके बताए जिससे रसायन एक खेत से दूसरे खेत में प्रवेश ना करे। विकासखंड तकनीकी प्रबंधक श्री मोहनलाल पाटीदार द्वारा पाठशाला उद्देश्य एवं विषय पर परिचर्चा की गई एवं अधिक से अधिक किसानों को जैविक पंजीयन प्रक्रिया अपनाकर अपने उत्पाद को रसायन रहित उत्पादन में परिवर्तन करके स्वयं के साथ आने वाली पीढ़ी का भी ध्यान रखने की सलाह दी गई। श्री बहादुर श्रीवास्तव द्वारा उपस्थित किसानों को चना एवं गेहूं उत्पादन तकनीकी की जानकारी प्रदान की गई। टीम द्वारा विकासखंड बदनावर में पंजीयन प्राप्त किसानों श्री पूनमचंद नानूराम एवं शिव नारायण पाटीदार के प्रक्षेत्र का निरीक्षण किया गया एवं नवीनीकरण हेतु जैविक प्रक्षेत्र बोर्ड लगाने ,प्रक्षेत्र डायरी संधारण करने एवं अन्य निर्देश प्रदान किए गए। पाठशाला में मोतीलाल पाटीदार, रामप्रसाद भेसोटिया, कान्तिलाल पाटीदार, विशाल भेसोटिया, शोभाराम वसुनिया भावलापाडा, मांगीलाल डावर किशनपुरा एवं महिला, पुरुष किसान उपस्थित थे।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *