Uncategorized

आर्गेनिक एक्सपो 2018 बालाघाट में 7 मार्च से

Share

बालाघाट। देश एवं प्रदेश में जैविक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बालाघाट में 7 से 9 मार्च तक आर्गेनिक एक्सपो 2018 का आयोजन किया जा रहा है। कृषि विभाग द्वारा आयोजित किए जाने वाले इस तीन दिवसीय एक्सपो में प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी भी आयोजित की जाएगी। एक्सपो में जैविक तकनीक के प्रचार-प्रसार से लागत कम करने की विधियों का प्रशिक्षण, जैविक उत्पादों की विपणन व्यवस्था, विविधापूर्ण खेती कृषि में प्लास्टिक कल्चर, हाईटेक फार्मिंग, स्मार्ट फार्मिंग, नए कृषि यंत्रों का सजीव प्रदर्शन, किसानों की आय दोगुनी करने के उपाय एवं शासन की योजनाओं पर जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर आयोजित प्रदर्शनी में बीजोत्पादक कंपनियां, कृषि यंत्र निर्माता एवं विक्रेता, कृषि विश्व विद्यालय एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि से सम्बद्ध समस्त विभाग एवं जैविक उत्पाद शामिल होंगे।

  कृषि उपसंचालक श्री गुर्जर के सुपुत्र का आईएफएस में चयन

भोपाल। कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केन्द्र औबेदुल्लागंज में प्राचार्य एवं उपसंचालक कृषि श्री जे.एस. गुर्जर के छोटे सुपुत्र श्री मयंक सिंह गुर्जर का चयन भारतीय लोकसेवा आयोग द्वारा वर्ष 2017 की परीक्षा में भारतीय वन सेवा (आईएफएस) में हुआ है। श्री मयंक की प्रारंभिक शिक्षा भोपाल में हुई इसके पश्चात आई.आई.टी. दिल्ली से बी.टेक किया। श्री गुर्जर के ज्येष्ठ पुत्र श्री शशांक सिंह गुर्जर वर्तमान में उप पुलिस अधीक्षक के पद पर नरसिंहपुर में पदस्थ हैं। उनका चयन म.प्र. लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2015 के बैच में हुआ था। श्री गुर्जर के पुत्रों की कामयाबी पर कृषि विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं मित्रों ने उन्हें बधाई दी है।

महिन्द्रा समृद्धि एग्री अवॉर्ड्स
6 मार्च को

मुम्बई। इस वर्ष के महिन्द्रा समृद्धि एग्री अवॉर्डस आगामी 6 मार्च को नई दिल्ली में दिए जाएंगे। महिन्द्रा समृद्धि इंडिया एग्री अवॉर्ड्स महिन्द्रा समृद्धि के तत्वावधान में वर्ष 2011 में स्थापित किए गए हैं। ये पुरस्कार कृषि क्षेत्र में व्यक्तियों और संस्थाओं द्वारा किए गए उद्देश्यपूर्ण योगदान को मान्यता देने का मंच है। अवॉर्ड वितरण समारोह में केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री राधामोहन सिंह, महिन्द्रा समूह के श्री आनन्द महिन्द्रा, कृषि सचिव भारत सरकार श्री एस.के. पटनायक आदि उपस्थित रहेंगे।

 

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *