ओशनिक क्रॉप साइंस का मेघा कूपन ड्रॉ सम्पन्न
भोपाल। प्रदेश की अग्रणी पेस्टीसाइड कम्पनी ओशनिक क्रॉप साइंस लिमिटेड के द्वारा भोपाल में गत दिनों मेघा कूपन सेरेमनी का आयोजन किया गया।
आयोजित सेरेमनी में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये लगभग 250 विक्रेता बंधुओं ने भाग लिया । आयोजित कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के रूप में श्री एच.एस.मीणा चेयरमेन, ओशनिक ग्रुप एवं महेन्द्र मीणा मैनेजिंग डायरेक्टर, ओशनिक क्रॉप साईंस लिमिटेड उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कम्पनी के रीजनल सेल्स मैनेजर श्री राघवेन्द्र सक्सेना ने किया।
कूपन सेरेमनी में प्रथम पुरस्कार टाटा टियागो कार, माँं आशापुरा इंटरप्राइजेस भीमाखेड़ा जिला उज्जैन प्रो. रविराज सिंह के नाम खुला, दूसरा पुरस्कार होण्डा साइन मोटर सायकल मघैया किसान सेवा केन्द्र भीतरवार जिला ग्वालियर के नाम खुला, तृतीय पुरस्कार बजाज सी.टी.100 मोटर सायकल पीताम्बरा खाद बीज भण्डार, डबरा जिला ग्वालियर के नाम रहा, चौथा इनामी कूपन डेल का लेपटॉप श्री राधे रानी सीड्स एंड एग्रीटेक जिला श्योपुर के नाम खुला। पाँचवा व छटवां इनामी कूपन एल.ई.डी. 32 इंच सेमसंग कम्पनी की श्री सिद्ध बाबा खाद भण्डार, रायरू जिला ग्वालियर एंव माँ चामुण्डा कृषि सेवा केन्द्र आलोट, जिला रतलाम के नाम खुला।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथी श्री एच.एस.मीणा के स्वागतम भाषण के रूप में हुआ। आयोजित कार्यक्रम के संचालन के दौरान श्री सक्सेना ने कम्पनी के प्रोडक्ट और व्यवसाय की जानकारी डीलर बंधुओं को प्रदान की।
कार्यक्रम के अंत में श्री महेन्द्र मीणा, मैनेजिंग डायरेक्टर ओशनिक क्रॉप साईंस लिमिटेड ने सभी विक्रेता बंधुओ का आभार व्यक्त किया |