अब निमाड़ के केले बिकेंगे ईरान-दुबई के बाजार में
करही। अब निमाड़ के केले दुबई व ईरान के फल बाजार में बिकेंगे। निर्यात के लिए सारे मापदंडों पर खरी उतरी केले की फसल का पहला कंटेनर जैन इरीगेशन के माध्यम से भरा गया। यह फसल युवा प्रगतिशील कृषक श्री हितांशु छाजेड़ की है। जिन्होंने जैन इरिगेशन लि. जलगांव के टिश्यू कल्चर से उनके केला उत्पादन विशेषज्ञ श्री के.बी. पाटिल के मार्गदर्शन में यह केला उत्पादन प्राप्त किया। सॉफ्टवेयर इंजीनियर श्री छाजेड़ ने गत वर्ष 18 एकड़ में 25 हजार पौधों से केला उत्पादन प्रारंभ किया था और जैन इरिगेशन लि. के प्रबंधक (म.प्र.) श्री डांगरेकर के निर्देशन में अपने निर्यात के लक्ष्य को प्राप्त किया।