कृषि स्नातक संघ का राष्ट्रीय अधिवेशन 25 फरवरी को
भोपाल। कृषि स्नातक संघ (आग) का द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन 25 फरवरी को समन्वय भवन अपेक्स बैंक भोपाल में होगा। इस अधिवेशन में समस्त कृषि स्नातक अधिकारी, कर्मचारी छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।
आग के अध्यक्ष डॉ. अजय कौशल ने बताया कि राष्ट्रीय अधिवेशन में म.प्र. में भी एग्रीकल्चर काउंसिल के गठन की मांग रखकर इसे लागू करने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में निजी विश्वविद्यालय जिस प्रकार कृषि की डिग्री बांट रहे हैं उससे बेरोजगारी और बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि अधिवेशन में भारतीय कृषि प्रशासनिक सेवा के गठन की मांग भी की जाएगी।