आंध्रप्रदेश में जीती राष्ट्रीय चैम्पियनशिप ट्रॉफी
जनेकृविवि छात्रों के लोक नृत्य की धूम
जबलपुर। श्री वेंकटेश्वरा वेटनरी यूनिवर्सिटी तिरूपति आंध्रप्रदेश में आयोजित ”18वें एग्रीयुनीफेस्ट-2018” में देशभर के 54 कृषि विश्वविद्यालयों के 2000 से अधिक छात्र-छात्राओं के मध्य जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के छात्र-छात्राओं ने टीम मैनेजर एवं सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. अमित कुमार शर्मा के नेतृत्व में एवं डॉ. अनुपमा वर्मा के सहयोग से प्रोसेशन (आंचलिक लोकनृत्य प्रदर्शन) प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्जित कर चैम्पियनशिप ट्रॉफी प्राप्त कीं। विवि के सांस्कृतिक दल की इस विशेष उपलब्धि पर कुलपति डॉ. प्रदीप कुमार बिसेन ने विजयी छात्र-छात्राओं एवं टीम मैनेजर को हार्दिक बधाई दी है।